बिरनी / गिरिडीह बिरनी थाना क्षेत्र के कोवाड कोडरमा मुख्य मार्ग पर बेसिक स्कूल भरकट्टा के पास सुक्रवार के सुबह लगभग आठ बजे एक टेम्पू पलट जाने से टेम्पू में सवार एक ब्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गई व कई सवार जख्मी बताया गया है।इस घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मृतक युवक पंकज राम 40 वर्ष पिता स्वर्ग अर्जुन राम बताया गया जो तुलाडीह से भरकट्टा बाजार अपना हार्डवेयर का दुकान खोलने जा रहा था टेम्पू जे एच 11 जे 7576 है जो कुसमय गांव के साजिद अंसारी का बताया जा रहा है घटना के बाद चालक भागने में सफल रहा है वही टेम्पू वाहन को पुलिश ने घटना स्थल से जप्त कर लिया है। टेम्पू बरहमसिया मोड़ से भरकट्टा की ओर आ रही थी कि यह घटना घट गई।मृतक अपने पिछे दो लड़के एक लड़की और पत्नी छोड़ गया जिसका रोरोकर बुरा हाल है इस घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को चार घण्टा तक मुवावजे की मांग को लेकर युक्त सड़क को जाम रखा सूचना मिलते ही बिरनी थाना प्रभारी शर्मानन्द सिंह एस आई नवीन कुमार जे पी यादव समेत कई पुलिश कर्मी पहुचे ओर मामले की जानकारी लिया व बिरनी बीडीओ सुनील वर्मा के अस्वाशन के बाद सड़क जाम को हटाया गया और बिरनी पुलिश ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्डम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया इस अवसर पर मुख्य रूप से बिरनी प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सिंह भाजपा भरकट्टा मण्डल अध्यछ अशोक वर्मा के के वर्मा समेत कई अधिकारी नेता व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे