सिन्दरी / बुधवार को मार्क्सवादी युवा मोर्चा का बैठक बिरसा समिति सिन्दरी में जीतू सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें मुख्य अतिथि मासस नेता बबलु महतो जी शामिल हुए. मासस नेता बबलु महतो ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज कल के युवाओं में बेरोजगारी चरम पर है और हमारी सिन्दरी एक तरह से आद्योगिक नगरी के रूप में विकशित हो रही है लेकिन यहां के स्थानीय युवाओं को रोज़गार नही मिल रहा है, आज के समय में मार्क्सवादी युवा मोर्चा को अपने कंधों पर यहां के बेरोजगार युवकों के रोजगार की जिम्मेदारी लेनी है. अतः मार्क्सवादी युवा मोर्चा हर एक पंचायत और वार्ड में जाकर सभी युवा साथियों के साथ बैठक कर के युवा साथियो को जोड़े और एक मजबूती के साथ आंदोलन और मूलभूत सुविधाओं को लेकर रणनीति तय करे. साथ ही मासस का 50वां बर्षगाँठ जो सिन्दरी में 22 अप्रैल को तय है उसके लिए भी मार्क्सवादी युवा मोर्चा को तैयारी करने की दिशा निर्देश दिए गए. मौके पर मासस नगर सचिव राजीव मुखर्जी, सुरेश प्रसाद, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष जीतू सिंह, युवा मोर्चा कार्यकारी अध्यक्ष रोहित कुमार महतो, काजल महतो, ध्रुव दास, गनेश महतो, अनिल सिंह, राजू बाउरी, सूरज शर्मा, मिथुन धिबर, उत्तम महतो, शंकर बाउरी, सूरज सिंह, जयमंगल सिंह, पाटिल महतो, गोरी शंकर सिंह, विशाल रवानी, अशुन धीबर, राजू सिंह, कैलाश सिंह आदि मौजूद थें.