लोयाबाद मैं धड़ल्ले से बिक रहा है महुआ शराब शाम ढलते ही सजने लगती है बाजार

धनबाद लोयाबाद / थाना क्षेत्र मे महुआ दारू की बिक्री जोर शोर से चल रहा है प्रशासन के शह पर चल रही हैं आए दिन शाम होते है शराबी शराब पीकर अपने अपने मुहल्ले मे शराबी के द्वारा गाली गलौज आम बात हो गई है दारू शराब बाले का पुलिस प्रशासन के साथ सांठ गांठ होने से आम जनता थाना में शिकायत करने से कतराते है ये शराब के करोबार करने वाले खुलेआम चल रहा है या खेल काफी दिनों से चलता आ रहा है वहां रह रहे स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम ढलते ही महुआ शराब की बिक्री में इजाफा होने लगता है और लोगों का जमावड़ा भी लगता है इस कारण बस्तियों में रहने वाले हैं सड़क सुरक्षा व्यक्ति को इससे काफी परेशानी उठानी पड़ रही है यहां तक के लोग इसकी सूचना प्रशासनिक विभाग को देने से पटाते हैं क्या कारण है कारण बसी है कि प्रशासन इस घटना को लेकर मौन दिख रही है स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि हम सभी समस्या से उड़ चुके हैं और शराब के नशे में आए दिन में लड़ाई झगड़े परिवारिक उलझन का कोई ना कोई घर प्रतिदिन शिकार हो रहे हैं चाहिए कि प्रशासन को इस मामले में शक्ति के साथ पेश आएं और इस पर अंकुश लगाएं एकड़ा हरिजन बस्ती एकड़ा मल्लाह बस्ती एकड़ा बावू क्वाटर आदर्श मुहल्ला चालीस धौड़ा एकड़ा पुल मे दारू की विक्री वेखोफ होती है

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *