सिन्दरी / (सिद्धार्थ पाण्डेय की रिपोर्ट) शुक्रवार को वेब सीरीज धन आबाद कि टीम सिन्दरी पहुंची और इसके उद्घाटन तथा शुभ मुहूर्त में लोक जनशक्ति पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी, हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड के ओपी कुशवाहा तथा एफ सी आई के देवदास अधिकारी शरीक हुए। देवदास अधिकारी ने नारियल चढ़ा कर शुभ मुहूर्त का उद्घाटन किया। कुल 135 कलाकारों कि टीम 10 दिनों तक धनबाद के अलग अलग क्षेत्र में शूट करेगी। सिन्दरी में भी अलग अलग स्थानों पर 3 दिन शूटिंग किया जाना है।कार्यक्रम में लोजपा साथी रविन्द्र प्रसाद, विजय शंकर, उमेश दास, लोगन हेंब्रम, विकी कुमार के अलावा अन्य कई लोग उपस्थित हुए।
Categories: