कांड्रा / थाना क्षेत्र के कांड्रा मोड़ ढलान के पास साल पेड़ के सामने गम्हरिया के तरफ से आरही कार चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपी चालक टक्कर मार फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साइकिल सवार कांड्रा के डुरांग निवासी वनबिहारी ताँती उम्र 32 बर्ष अपने साइकिल से कांड्रा से ड्यूटी के लिए टाटा लॉन्ग प्रोडक्ट जा रहे थे वही कार पीछे से आ रही थी जैसे ही साइकिल सवार कांड्रा मोड़ ढलान के पास पहुंचा की पीछे से आ रही एक अज्ञात कार ने अनियंत्रित होकर साइकिल सवार को टक्कर मार दी कार की टक्कर से बिच सड़क में हीं गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जेआरडीसीएल एंबुलेंस के पारा मेडिकल गोपाल महतो की देखरेख में एमजीएम रेफर कर दिया वही हालत गंभीर देखते हुए परिजनों ने वनबिहारी ताँती को टीएमएच अस्पताल जमशेदपुर में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है