सकलदेव पंडित बिरनी गिरिडीह : बिरनी थाना क्षेत्र के पेशम में बिजली करंट के चपेट में आने से 35 वर्षीय राजेश तुरी मौत मंगलवार देर शाम हो गई। घटना करीब साढ़े सात बजे की है। वेहोशी हालत में स्वजन ग्रामीणों के सहयोग से बिरनी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सा पदाधिकारी देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया।चिकित्सा पदाधिकारी मृत घोषित करते ही वृद्ध माँ व पत्नी , बहन वेसुद होकर रोने पीटने लगे। घटना के बारे में लोगो का कहना है कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई ।
बिजली विभाग लूज तार को ठीक किया होता तो यह घटना नही घटती। एक सप्ताह पहले भी उसी गांव के दो सगे भाई मजदूर खेत मे काम करते 11 हजार बिजली करंट के चपेट में आने से गम्भीर रूप से जख्मी हो गए दोनों भाई का इलाज रांची रिम्स में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही संसदनप्रतिनिधि महेंद्र यादव स्थानीय मुखिया रामु बैठा, प्रेमचंद कुशवाह टुपलाल वर्मा, भाजपा नेता रंजीत राय , बिक्रम तवे माले नेता विक्रम आनंद राय, ग्रामीण मांझी तुरी समेत लोग अस्पताल पहुचकर स्वजन को सन्तावना दिया। मृतक के स्वजनको ढांढस बंधाया ।
इस घटना के बाद मृतक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया है जबकि पूरे गांव में युवक की मौत की खबर सुनकर मातम पसरा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही रखा हुवा है पुलिस को सूचना दे दी गई है।