छत्तीसगढ़ रायपुर / केन्द्रीय जीएसटी भोपाल जोन के मुख्य आयुक्त नवनीत गोयल छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर पहुँचे , गोयल ने नवनिर्मित जीएसटी सेवा केंद्र का उदघाटन किया दूसरे सत्र में उन्होंने उद्योग और प्रतिनिधियों कर-सलाहकार संगठनों के प्रतिनिधियों और बड़े करदातायों के साथ बैठक की। बैठक के बाद मीडिया ब्रीफिंग का भी अयोजन किया गया था जहा उन्हीने जानकारी सजा करते हुए बताया की केंद्र जीएसटी कलेक्शन में छत्तीसगढ़ की स्थिति काफी बेहतर है राजस्व आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष 2020-21 (नवम्बर तक) में केन्द्रीय जीएसटी से 5678 करोड़ रुपए का कर संग्रहण हुआ था जोकि इस वर्ष 2021-22 (नवम्बर तक) में बढ़कर 8131 करोड़ रुपए हो गया तथा इसमे 43.18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। इस वित्त वर्ष में 594.17 करोड़ रुपए का जीएसटी कर अपवंचन का प्रकरण दर्ज किया गया जिसमें से 212.36 करोड़ रुपए की वसूली की जा चुकी है जोकि पिछले वर्ष की तुलना में काफी ज्यादा है।