कांड्रा / कांड्रा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाहकोठी हरिचन्द्र बाँधा घाट सूर्य मंदिर स्थित बड़ा झुड़िया और कांड्रा के मानिकुई स्वर्णरेखा नदी में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं का मानना है कि आज के दिन गंगा में स्नान करने से सुख सम्रद्धि आती है और पाप से मुक्ति मिलती है
शुक्रवार की सुबह चार बजे से ही नदी तट पर श्रद्धालुओं का जुटना शुरू हो गया था। जैसे-जैसे दिन होता गया नदी में स्नान करने वालों की भीड़ बढ़ती गई। श्रद्धालुओं ने कांड्रा के मानिकुई स्वर्णरेखा के जल को पवित्र गंगा जल मान उसमें स्नान किया
Categories: