टुंडी स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में टुंडी थाना द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

धनबाद / टुंडी स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में टुंडी थाना द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिस के मुख्य अतिथि धनबाद एसएसपी संजीव कुमार थे । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया । वही लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम के संस्थापक सह अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी ने धनबाद एसएसपी संजीव कुमार एवं ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन को बुके एवं माला पहनाकर स्वागत किया । वही आश्रम के सचिव डॉ डी सरण और कार्यकारी अध्यक्ष बी सुधीर ने भी ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन को बुके एवं माला पहनाकर स्वागत किया। वही धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने आश्रम में रह रहे लोगों को खाना खिलाए और उनके साथ कुछ पल बिताए । वही धनबाद एसएसपी के आने से आश्रम के सभी लोग बहुत खुश थे उन्होंने धनबाद एसएसपी को दिल से आशीर्वाद दिया और कहा कि आप हमारे बेटे हो और आपसे निवेदन है कि आप इस आश्रम में आते रहे जिससे हम लोगों का मन लगा रहेगा । वही धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मैं पहली बार लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम आया हूँ, मुझे बहुत ही अच्छा लगा और मैं आश्रम के सभी सदस्यों को शुक्रिया करना चाहता हूं कि इन लोगों को अपने मां-बाप की तरह सही ढंग से देखभाल कर रहे हैं ।आज मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इस आश्रम में आकर कुछ पल बिताने का मौका मिला ।साथ ही मुझे दुख भी है की कैसे बेटे अपने मां बाप को घर से निकाल देते हैं वह क्यों भूल जाते हैं कि उनका भी दिन आएगा इसलिए मैं उनसे निवेदन करता हूं कि अपने मां-बाप को इस आश्रम से ले जाकर घर में सेवा करें । वही आश्रम के संस्थापक सह अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी ने कहा कि आज मैं तहे दिल से धनबाद एसएसपी साहब और ग्रामीण एसपी को दिल से धन्यवाद देता हूं कि वह हमारे आश्रम आए और हमारे आश्रम में रह रहे वृद्ध मां बाप के साथ कुछ पल बिताया ।मैं उन से निवेदन करता हूं कि वह हमारे आश्रम आते रहे ताकि इन लोगों का भी मन लगा हुआ रहेगा । वही आश्रम के कार्यकारिणी अध्यक्ष बी सुधीर ने भी कहा कि मैं धनबाद एसएसपी साहब और ग्रामीण एसपी को दिल से धन्यवाद देता हूं जो हमारे आश्रम में आए ।वही इस अवसर पर टुंडी थाना प्रभारी संतोष सिंह , मुनीर मस्तान बाबा , राजेश सिंह ,आश्रम के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी, आश्रम के सचिव डॉ डी सरण , कार्यकारिणी अध्यक्ष बी सुधीर , सुबल सिंह , शांति देवी सहित आश्रम के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *