कांड्रा/ समाजसेवी कामदेव महतो के भाजपा मे आने से भाजपा मजबुत होती दिख रही है ज्ञात हो कि कांड्रा पंचायत, डुमरा पंचायत, रापचा पंचायत एवं बुरूडीह पंचायत में भाजपा का जनाधर बढ़ा क्योंकि कामदेव महतो तो हमेशा समाज के नीचले वर्ग के लिए हमेशा कार्य करते हैं जरूरतमंद लोगों के बीच दुख सुख में साथ देते हैं और बच्चों के शिक्षा पर भी ध्यान देते है क्योंकि श्री महतो कहते है कि शिक्षा के बिना समाज का विकास नहीं हो सकती है एवं शिक्षा प्राप्त करने से रोजगार का साधन वह खुद जुगाड़ कर सकता है आप को बताते चले की कामदेव महतो ने कोरोना कॉल में भी लोगों की बढ़-चढ़कर मदद की है क्षेत्र की समस्या को लेकर हमेशा वो आवाज उठाते हैं एवं अन्य पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी को वे हमेशा अवगत कराते हैं चाहे वो जिस तरह के भी मुद्दा हो।