कांड्रा / पंचायत अतर्गत आजाद बस्ती में जयंती सेन के घर में माँ काली की पूजा की गयी आप को बतादे की जयंती सेन आज कई दशकों से घर पे ही माँ काली का प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना करती है । पूजा में जयन्ती सेन के निवास स्थान पे दोपहर को भंडारा का आयोजन किया गया। सैकड़ों लोगों ने खिचड़ी ग्रहण किया वही बहुत ही धूमधाम से मां काली की प्रतिमा साम को कांड्रा स्थित मानिकुई के स्वर्णरेखा नदी में विसर्जित किया। विसर्जन से पूर्व महिलाओं ने सिंदूर खेला और कहां आबार आसबे मां। इस दौरान कोविड-19 को देखते हुए पूरी सादगी से मां काली मूर्ति का विसर्जन किया गया। इस दौरान बच्चों ने जय मां काली की जयकारा लगाते हुए कांड्रा स्थित मानिकुई स्वर्णरेखा नदी तट तक लेकर गए और उन्हें पूरे विधि-विधान से विसर्जन किया।
वहीं प्रतिमा विसर्जन एवं भंडारा को सफल बनाने में जयंती सेन,गणेश सेन,सुमित सेन,अमित सेन,गोलू कुमार बर्मन,अजित सेन,राकेश कुमार,सुजीत सेन,आदित्य सेन आदि का सहयोग रहा