झरिया कोयला अंचल में शांतिपूर्वक दीपावली एवं काली पूजा मनाई गई

धनबाद। झरिया। असलम अंसारी। झरिया कोयला अंचल में शांतिपूर्वक दीपावली एवं काली पूजा मनाई गई वही धनतेरस के मौके पर दुकानदारों ने खूब धन को बटोरा कई सामग्री दुकानों में मनमाना दाम खरीदारों से लिया गया। खरीदारों को मजबूरन नियम अनुसार धनतेरस के मौके पर लेना पड़ा एवं इस क्षेत्र में लक्ष्मी पूजा के मौके पर दुकानदार भाइयों ने एवं पशु पालने वाले यादव भाइयों ने अपनी पशुओं को रात भर जागकर लक्ष्मी पूजा मनाई एवं भैंस , गाय पशुओं को नहला धुला कर पूजा अर्चना किया। इस क्षेत्र में झरिया बाजार मैं जमकर नियम को उल्लंघन किया गया। पुलिस प्रशासन चाह कर भी कुछ नहीं कर पाया कारण की साल भर का पर्वथा इसलिए शांति पूर्वक त्योहार मनाने का मौका दिया। क्षेत्र में सामाजिक एवं कई नेता गन को पुलिस को सहयोग करते देखा गया। पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्वक बीतने पर पुलिस प्रशासन को आभार व्यक्त किया इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव आरिफ आलम ने धनबाद जिला एवं झरिया पुलिस जोरापोखर पुलिस को आभार व्यक्त किया साथी जिला प्रशासन से आगरा किया कि अब छठ पूजा सभी घाटों की सफाई चल रहा है और महान पर्व छठ पूजा को मनाने के लिए जिला प्रशासन को हम लोग काफी सहयोग करेंगे। लेकिन प्रशासन को चाहिए कि भीषण महामारी को देखते हुए लोगों को नियम को पालन कराने का काम करें नहीं तो वह दिन दूर नहीं है कि फिर से महामारी होने की प्रबल संभावना बन जाए इसलिए लोगों से अपील किया की सावधानी बरते हुए पर्व मनाना चाहिए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *