छत्तीसगढ़ / (अभिषेक शावल) बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परेवा में एक गांव ऐसा भी है जो आज भी ढोढ़ी का गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है ग्राम पंचायत परेवा के दुआरी पारा के ग्रामीण जन्म से ही दूषित पानी पीने के लिए मजबूर है क्योंकि वहां केवल एक ही हैंडपंम है जिसका जलस्तर काफी कम है केवल बरसात के दिनों में ही 6 से 7 बाल्टी पानी निकल पाता है बाकी मौसम में उस हैंडपंप से पानी की एक बूंद भी नहीं निकलती ऐसे में ग्रामीणों को मजबूरन दूषित पानी पीना पड़ता है और सबसे बड़ी बात यह है कि दूषित पानी लेने जाने के लिए भी इन्हें खेत के मेड़ के सहारे ढोड़ी तक पहुंचना पड़ता है इस समस्या से लगभग 50 से 60 ग्रामीण जूझ रहे हैं देखना होगा कि खबर दिखाए जाने के बाद शासन प्रशासन इन ग्रामीणों की समस्या दूर कर पाती है या नहीं !