कुचाई प्रखंड सभागार में पोषण माह कार्यक्रम आयोजित

सरायकेला: बाल विकास परियोजना की ओर से कुचाई प्रखंड सभागार में पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड प्रमुख करम सिंह मुंडा, जिला परिषद सदस्य जींगी हेंब्रम, सीडीपीओ उर्मिला कुमारी, चिकित्सा प्रभारी डॉ शिवचरण हांसदा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान आंगनवाडी सेविकाओं को पोषण माह के तहत समाज से कुपोषण दूर करने का शपथ दिलाया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव चरण हांसदा ने कहा कि पोष्टीक भोजन के जरीये काफी हद तक कुपोषण को दूर किया जा सकता है। साथ ही कुपोषण को दूर करने के लिये समाज में जागरुकता लाने की आवश्यकता है। प्रमुख करम सिंह मुंडा ने कहा कि सही पोषण, देश रोशन के स्लोगन को आत्मसात करने की आवश्यकता है। जिला परिषद सदस्य जींगी हेंब्रम ने कहा कि राज्य को कुपोषण मुक्त बनाने के लिये जन सहभागिता जरुरी है। उन्होंने कहा कि कुपोषण को समाप्त करने के लिये सरकार की ओर से कई कार्यक्रम चला जा रहे है। सीडीपीओ उर्मिला कुमारी ने कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिये सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने पर बल दिया। साथ ही खानपान पर भी ध्यान देने व लोगों को जागरुक करने की अपील की। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका अनुराधा कुमारी, राखी कुमारी, तेजस्विनी परियोजना के प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार क्षेत्र समन्वयक गंगाधर महतो,दिलीप कुमार महतो आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *