कतरास । माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को श्री श्री बूढा बाबा शिव मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष एल पी महतो ने आवेदन देकर मंदिर को संरक्षित एव पर्यटकीय स्थल के रूप में विकसित कर क्षेत्र का सर्वागीण विकास एव नौवीं सदी के इस धरोहर को राजकीय धरोहर घोषित कर झारखंड के पोर्टल पर स्थान देने का कृपा करे, क्योंकि ये भारत सरकार के पुरातत्त्व विभाग के रिपोर्ट में भी उल्लेख किया गया है।
विगत 16/9/2020 को झारखण्ड सरकार के पर्यटन निदेशक के द्वारा धनबाद के उपायुक्त महोदय को पत्रांक संख्या 644 के माध्यम से इसका निरीक्षण एव मुआयना कर भूमि उपलब्धता संबंधी पत्र दिया गया किन्तु उपायुक्त धनबाद की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं की गई है।
धनबाद के माननीय सांसद श्री पशुपति नाथ सिंह ने भी एतत् संबंधी पत्र देकर यथोचित नियमानुसार कारवाई करने का आग्रह उपायुक्त महोदय से किया गया है किन्तु इस पर पहल नही हुई है। पुनः माननीय मुख्यमंत्री जी को संज्ञान में दिया गया।