लोयाबाद/ बीसीसीएल एरिया पाँच क्षेत्र के कनकनी कोलियरी अन्तर्गत संचालित होने वाली नई उत्खनन परियोजना राम अवतार प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधन के लोग सोमवार को लगभग 2.30 बजे क्षेत्र निरिक्षण करने पहुँचे।मौके पर स्थानीय ग्रामीण और विभिन्न राजनीतिक दल के लोग मौजूद थे।आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने क्षेत्र के बारे मे स्थानीय लोगों से पुछताछ किये।मौके पर बाघमारा विधायक समर्थक मनोज मुखिया के नेतृत्व में जाँच टीम का घेराव किया गया।
बताया जाता है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज सुबह नई आउटर्सोसिंग कंपनी रामअवतार प्रबंधन काम शुरु करने से पूर्व भूमि पूजन करना था ।यह सूचना पाकर विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग सुबह से ही कोलियरी कार्यालय तथा परियोजना के आस पास काफी संख्या में मण्डराते देखे गये । हलांकी कंपनी के लोग उस वक्त नही आये सभी लोग इंतजार कर वापस लौट गये । जिसके पश्चात लगभग ढाई बजे दोपहर को कंपनी प्रबंधन कि दो गाडी से कनकनी हनुमान बाजार कैंप के समीप पहुँचे और परियोजना क्षेत्र का निरिक्षण किये । हलांकी इसकी सूचना पाकर ढूल्लू सर्मथक वहाँ पहुँचे और कंपनी प्रबंधन का घेराव किये । इस मौके पर भाजपा युवा नेता मदन चौहान ने कहा कि पहले यहाँ के विस्थापितो तथा स्थानिय बेरोजगारो को नियोजन देना होगा, तभी यहाँ काम चलने देगें । जिस पर प्रबंधन की ओर से संतोष पाण्डे ने अश्वासन दिये की सभी दलों के नेताओं से वार्ता के पश्चात ही उत्खनन चालु किया जायेगा । मौके पर मनोज मुखिया, अनील मिर्धा मदन चौहान ,राम सिंह ,पप्पू कुमार सिंह, डब्ल्यू आलम, राजू भुईया, रमेश चौहान, राकेश पासवान, रवि विद्रोही ,बादल बनर्जी ,अंकित कुमार, सुनील कुमार ,भोला कुमार ,गुड्डू अंसारी ,संतोष चौधरी ,नंदन सिंह, विक्की नोनिया आदि मौजूद थे ।