सिरामपुर पंचायत के टोला बड़की टांड़ में लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

0 Comments

तोपचांची | तोपचांची प्रखंड अंतर्गत सिरामपुर पंचायत के बडकी टांड में लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए – केंद्रीय अध्यक्ष,झारखंड जनहित मोर्चा सह भावी टुण्डी विधानसभा प्रत्यासी माना पाठक सम्मिलित होकर जनता की उमड़ती अथाह प्रेम और उत्साह से भरे स्वागत के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।

साथ ही संबोधन करते हुए कहा “मैं वादा के साथ टुंडी की तमाम जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अगर आगामी विधानसभा में आप मेरा साथ यूं ही खड़े रहे तो आपके इस प्यार की ऋण को सेवा भाव से लौटाऊंगा” मैं एक भाई , एक बेटा, बनकर तमाम माताओं , बहनों और भाइयों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं ।

साथ ही लाठी खेल में कमिटी की हर नौजवान और खेल में आए तमाम खिलाड़ियों की सराहना कर हार्दिक बधाई दिए।

Categories: