जिलाधिकारी ने कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव की सराहना
गया। उर्स उस्मान शहीद का आयोजन हुआ है। इस मौके पर गया प्रशासन की तरफ से गया डीएम त्यागराजन ने मजार पर चादर पोशि की और बिहार और गया की अमान चैन की दुआ मांगी है ।इस मौके पर कन्या विवाह एवं बाल विकास सोसायटी के सचिव विकास माली द्वारा गया जिलाधिकारी त्यागराजन , एडीएम परितोष , डीएसपी पी एन साहू को मोमेंटो और शाल देकर सम्मानित किया गया है।
इस उर्स समारोह को संबोधित करते हुए डीएम त्यागराजन ने कहा कि जनता शांति आपशी भाईचारा सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने में हमेशा गया प्रशासन का सहयोग किया है, विशेष कर शांति समिति के सदस्यो ने। एवं समारोह को संबोधन करते हुए गया डीएम डॉक्टर त्यागराजन ने कहा की गया की जनता ने हमेशा सम्मान शांति आपसी भाईचारा को बनाए रखने में कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव विकास माली ने जिला प्रशासन का सहयोग किया है विशेष कर शांति समिति के सदस्यों ने हमेशा प्रशासन के साथ मिलकर गया के शांति को बनाए रखने में अपना योगदान दिया है।
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी कि भी प्रशंसा करते हुए कहा कि आप भी पुण्य के काम में लगे रहते हैं।इस अवसर पर मुफ्ती मुजफ्फर हुसैन मौलाना तबारक मौलाना मुस्तकीम शायरी इस्लाम जीशान गयावी ने जलसे को खेताब किया इस अवसर पर असद प्रवेज कमांडर, इकबाल हुसैन, काउंसलर नायर उपस्थित थे समारोह की अध्यक्षता मौलाना उमर नूरानी ने की मजार कमेटी के सेक्रेटरी शाह जी कमर उर्फ भोलू ने मेहमानों का शुक्रिया अदा किया है