छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि : अभिषेक शावल
बसना/छत्तीसगढ़/ महासमुन्द पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेंभुलकर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन पर चौकी प्रभारी भंवरपुर उमाकांत तिवारी के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध मुहिम छेड़ते हुये मुखबीर की सुचना पर ग्राम चनाट मे आरोपी अजय पटेल पिता बसंत पटेल उम्र 36 वर्ष साकिन चनाट चौकी भँवरपुर द्वारा अपने घर में अवैध रूप से हाथ भटठी से महुआ शराब बनाते हुए पाये जाने पर आरोपी अजय पटेल के कब्जे से एक नीले रंग के 50 लीटर वाली प्लास्टिक ड्रम मे करीब 45 लीटर महुआ शराब जुमला 45000 एम एल कीमती 9000 रुपये एवम शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री 02 नग इण्डेन कंपनी का सिलेण्डर , 02 नग गैस चूल्हा , 04 नग टीन,02 नग गुंडी , 01 नग मग्गा,02 नग चांडी , 02 नग पाईप कुल कीमती 6000 /- रुपये कुल जुमला कीमती 15000 /- रुपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।