बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ ने वजिरगंज विधानसभा के तरफ से सांसद को शुभकामनाएं दी

0 Comments

गया। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक , पूर्व मुख्यमंत्री बिहार और गया लोकसभा संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद जीतन राम मांझी को केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में पद का शपथ ग्रहण करने पर गोपाल प्रसाद पटवा अध्यक्ष बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ ने वजिरगंज विधानसभा के तरफ़ से बहुत बहुत बधाई |

और मानपुर नगर वासियों कि ओर से हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद कि शपथ लेने पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए मांझी को केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री बनाकर गया वाशियों का दिल जीत लिया है इस सम्मान के लिए आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है।

अब गया का अपेक्षित विकास मांझी जी के कार्यकाल में गया जी को उसकी मौलिक पहचान दिलाएंगे , आने वाले दिनों में गया जी कॉरिडोर निर्माण जैसे महत्वाकांक्षी परियोजना और बुनकरों के लिए यार्न स्पिनिंग मिल और बुनकर हॉस्पिटल का स्थापना गया जी वासियों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।

अब तक गया जी का अपेक्षित और मौलिक विकास से अछूता रहा है। गया को स्मार्ट सिटी में शामिल करने का प्रयास हम सभी को करना होगा। उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है मांझी जी अपने अनुभव और प्रधानमंत्री जी के स्नेह और सम्मान से गया जी को अद्भुत सौगात देंगे।।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *