टुंडी के बेहड़ा बादलपुर में श्री श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाला गया 

0 Comments

टुंडी | टुंडी प्रखण्ड के बेहड़ा बादलपुर में तीन दिवसीय श्री श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाला गया। गाजे-बाजे के साथ निकले कलश यात्रा में 500 से अधिक महिला, कुंवारी कन्या श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश लेकर यात्रा में भाग ली। कलश यात्रा को लेकर सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं बेहड़ा बादलपुर हनुमान मंदिर पर पहुंचना शुरू हो गया था। सुबह करीब 8 बजे यज्ञ आचार्य पंडित संजय पाण्डेय के नेतृत्व में वैदिक ब्राह्मण के द्वारा मंत्रोच्चारण और विधी विधान के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर लखनपुर होकर खेशमी जोरिया पहुंचे जहां विधि विधान के साथ कलश में जल भरने का कार्यक्रम पूर्ण किया गया जहां से वापस मंदिर परिसर पहुंचे। इसके बाद पञ्चाङ्ग पूजन, मंडप प्रवेश, जलाधिवास, पुष्पाधीवास, आरती इत्यादि का कार्यक्रम किया गया | मंगलवार को प्रातः वेदी पूजन, नगर भ्रमण, शैयाधिवास, आरती तथा रात्रि में भक्ति जागरण का कार्यक्रम होगा तथा बुधवार को प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, एवं प्रसाद वितरण भंडारा का आयोजन किया जा रहा है  मौके पर अध्यक्ष सुरेश महतो, झगरु महतो, सचिव मनोज महतो, दिलीप महतो, कोषाध्यक्ष राजेश रजवार, लक्ष्मण महतो, रवि महतो, दामोदर महतो, हराधन महतो, संजीव महतो, पप्पू महतो, संतोष महतो आदि सक्रिय हैं  ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *