जनता क़े लाभकारी और महत्वाकांक्षी योजना में किसी भी तरह का घोटाला औ स्वीकार नहीं : शिल्पी नेहा तिर्की

0 Comments

चान्हो | मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि झारखण्ड सरकार की अत्यंत लाभकारी और महत्वाकांक्षी योजना में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार, घोटाला और घपलेबाजी स्वीकार नहीं है। श्रीमती तिर्की ने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर अनियमितता और भ्रष्टाचार की पुष्टि होती है तो सख़्त कार्रवाई की जायेगी।आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान चान्हो प्रखण्ड के ग्राम पकरियों में ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए आम लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया। श्रीमती तिर्की ने विशेष रूप से अबुआ आवास, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, पेयजल जैसी विभिन्न समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के कारण विकास की अनेक योजनाओं और कार्यों पर कुछ असर पड़ा है, लेकिन चुनाव के बाद सभी लाभकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में गति आयेगी।मौक़े पर पार्टी प्रखंड अध्यक्ष इश्तियाक अंसारी, विधायक प्रतिनिधि इरशाद खान, पंचायत अध्यक्ष पंचू उरांव, मुखिया शिवा उरांव एवं अन्य लोगों उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *