गलफरबाड़ी ओपी अंतर्गत तपन घोष की दुकान से 33 ब्रांडेड और 26 देशी शराब जप्त, विक्रेता गिरफ्तार

0 Comments

निरसा | अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा रजत मणिक बाखला ने मैथन कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर मीडिया को बताया की वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अवैध तरीके से शराब बेचने वालो के विरुद्ध छापामारी तेज गति से की जा रही है ! इसी अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए वरीय पुलिसअधीक्षक, धनबाद के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर निरसा अनुमंडल अंतर्गत गलफरबाड़ी ओपी अंतर्गत दिनांक 10/04/24 को समय रात्रि 10 बजे के करीब गलफरबाड़ी मोड़ स्थित तपन घोष की दुकान में छापामारी की गई ; वहीं छापामारी के दौरान दुकान से किंगफिशर बीयर 8 पीस, इंपेरीअल ब्लू 375ml का 6पीस,इंपेरीअल ब्लू 180ml 3 पीस, रॉयल चैलेंजर 180ml 1पीस, रॉयल स्टेग 180ml 1 पीस, स्टेरलिंग रिजर्व 375ml 1पीस,स्टेरलिंग रिजर्व 180ml |

1पीस,मकड़ेवल 375ml 1पीस ,मकड़ेवल 180ml 5 पीस, ब्लेंडर्स प्राइड 180ml 6पीस, पैंथर प्राइड देशी शराब 300ml 14पीस, तुफानी देशी शराब 180ml 8पीस, रांची देशी शराब 180ml 2पीस, लैला देशी शराब 180ml 2 पीस बरामद की गई ! जप्त शराब को दो गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया ! वहीं जप्त बीयर की अनुमानित कीमत 10 हजार बताई जा रही है ! साथ ही इस अवैध कारोबार के अभियुक्त तपन घोष को गिरफ्तार किया गया ! साथ ही साथ जप्त शराब में ब्रांडेड शराब 33पीस और देशी शराब 26 पीस यानी कुल 59 पीस शराब जप्त की गई है! वही इस छापामारी अभियान का नेतृत्व कर रहे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत मणिक बाखला के द्वारा एक टीम गठित की गई थी जिसमें अंचल निरीक्षक, चिरकुंडा फागू होरो, गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी नितीश कुमार के साथ-साथ शिव बिहारी तिवारी, हरेराम कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव शामिल थे !

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *