बुद्धजीवी लौगो एवं गया वासियों से मतदान प्रतिशत बढाए : हरी प्रपन्ना

0 Comments

गया।गया जिला के सभी वरिष्ठ बुद्धजीवी को एक मंच पर लाने का काय करने वाले किडीजी स्कुल के निदेशक सह वरिष्ठ समाजसेवी हरी प्रपन्ना उर्फ पप्पू जी द्वारा गया के डा,वकील, शिक्षाविद युवाओं को एक मंच पर लाकर गया संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए हमलोग क्या करना है क्या नही यह हो इसके लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम का संचालन रुपेश कुमार ने किया,इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री डा संतोष कुमार सुमन और अनिल कुमार,राजु वर्णवाल को हरी प्रपन्ना ने माला पहनाकर और मंगलाचरण गीत प्रस्तुत किया गया है।हरी प्रपन्ना ने कहा कि सभी लौग का दिल से आभार व्यक्त किया है। राष्ट्र भक्ति,दैश भक्ति,ही सर्वोपरि है।जितना बडा जीत का मार्जिन उतना बडा मंत्रालय मिल सकता है।ऐसा प्रत्याशी मिला है छः महिना मे हिलने लगे थै सभी गया संसदीय क्षेत्र वासियों को वोट प्रतिशत बढाए,बंगलोर से आइ छात्रों का भी जुनुन है की वह मतदान देकर ही पढने जाएगी,सभी ग्राजिएन से निवेदन है कि युवाओं को बुलाकर मतदान कराए,वोट प्रतिशत बढाए जिससे ज्यादा से ज्यादा वोट जितेगे,हमने मेयर चुनाव में भी कहा था की गणेश पासवान जितेगे,उसी तरह आप गया संसदीय क्षेत्र वासियों को वचन देना होगा वोट प्रतिशत बढाए यह कहना हरी प्रपन्ना ने।
श्रवण शाणिडल्य ने कहा कि राष्टवाद की लडाई है जिससे जितना है,डा क्रांति किशोर ने कहा कि कोवीड के समय मे हर लोगों को सेवा कीया गया,आज तक कोई नेता किसी भी तरह से फंसा हुआ है,इसको ध्यान रखते हुए हमे इस सरकार को आगे बढ़ाने चाहीए, अनिल कुमार ने कहा की विचार धारा की लडाई है। इसे समझना होगा। वही खुशबू कुमारी ने कहा कि महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है। केंद्र सरकार ने।डा धिरेनद्र कुमार मुन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इन पर विश्वास किए हैं मांझी जी को काम करने के बारे में मिला है,विकास की गंगा बहैगी।वही राजु वर्णवाल ने कहा कि चार चांद लगाए,गया में सभी विकास के लिए आप सभी को गया मे विकास गंगा बहाना है।डा अनिल कुमार ने कहा कि आप सभी बुद्धजीवी ने कहा हरी प्रपन्ना के टीम को बधाई देता हूं ,जीतन राम मांझी ने गया जिला के हर गांव तक विकास किए, चालीस सिटो मे कर्मठ जीतन राम मांझी लड रहे हैं।पुरी छमता है जीतन राम मांझी हर लोग से बात कर सकते हैं।अपना संदेश हर घर तक पहुचाए,डा संतोष कुमार सुमन ने कहा कि गया का अपना स्थान रहा है गया का अपना महत्व है।हमलोग धन्य है की हमलोग गया के रहने वाले हैं,गया जो विकास होनी चाहिए वह हुआ नही है।गया अंतरराष्ट्रीय स्थल पर है।देश दुनिया में गया का महत्व है। प्रतिनिधि लोग का ध्यान देनी चाहिए।जब मालिक बोल रहे हैं कि विजय होगी,तो विजय होगी,बढी संजोग की बात है हर समुदाय का मत की बात कर रही है लोग, कोई भी भेद भाव नहीं है।हर तरह संघर्ष करके काम किए हैं जीतन राम मांझी मोका दे।हम आपके और जीतन राम मांझी का कढी का काम करुगा।इस कार्यक्रम के अंत पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र डा संतोष कुमार सुमन को विजय माला पहनाकर निश्चय किया बुद्धजीवी लौगो ने। श्रवण शाणिडल्य काफी संख्या उपिस्थति थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *