राज्य की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी : तेजस्वी यादव

0 Comments

गया ।पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार को फतेहपुर प्रखंड के राम सहाय उच्च विद्यालय के प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित किए हैं। अपने संबोधन में कहा कि राज्य की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। देश बनाने का चुनाव है। देश तभी विकसित बनेगा, जब गांव का विकास होगा। कहा कि आप जनता मालिक है। ताकत आपके हाथ मे है। हम मन्दिर मस्जिद की बात नहीं करते। हम मुद्दे की बात करते है। जिससे देश एवं राज्य का विकास होगा। देश मे सुनवाई एवं कार्रवाई वाली सरकार होनी चाहिए।
पीएम मोदी पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी सबसे बड़ा झूठ बोलने वाला पार्टी है। मोदी जी कभी भी बेरोजगारी मिटाने की बात नहीं करते। सिर्फ जुमलेबाजी करते है। बीजेपी को रोकने के लिए हम कुछ भी कर सकते है। मोदी अमीरों को कर्ज माफ करते है, किसानों को नहीं। 17 माह में मैने पांच लाख नौकरी दी है। डबल इंजन की सरकार ने पहले कितने बेरोजगार को नौकरी दी है।सीएम नीतीश कुमार के उपर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि चाचा मेरे पास आये थे तो बोले थे मर जायेंगे, मिट जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। लेकिन देखिये कहते कुछ है, और करते कुछ और है। पलटी मारने में पलटू चाचा महारथ हासिल किए हुए है। सभा मे तेजस्वी ने चाचा के प्रति एक गाना गाये तुम तो धोखे बाज हो, वादा करके भूल जाते हो। इस मौके पर जिला पार्षद उपाध्यक्ष डा. शीतल प्रसाद यादव, पूर्व जिला पार्षद नागेन्द्र यादव, मुखिया मनीष कुमार, रुद्रदेव कुमार, दिलीप यादव, उमेश दास, माले सचिव वीरेंद्र संयाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *