गया। गया एसएसपी के निर्देश पर गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच रोको टोको अभियान चलाया गया। इस दौरान रोको टोको वाहन चेकिंग अभियान में कुल 245 वाहनों का चेकिंग किया गया, जिससे 3,24,500/- रूपया का चालान काटा गया है। इसकी जानकारी गया के एसएससी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए गया जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन वाहन जांच रोको टोको अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। जिसके बाद सभी थानाध्यक्षों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच रोको टोको अभियान चला कर कुल 245 वाहनों से 3,24,500/- रूपया का चालान काटा गया है। इस दौरान सतर्क होकर वाहन को चलाने का सलाह दिया गया है।