कतरास | राजगंज महुदा मुख्य पथ पर स्थित कतरास रेलवे फाटक पर शुक्रवार शाम दो वाहनों में जोरदार भिड़न्त होने से वाहन चालक का एक पैर दो टुकडो में बिभक्त हो गया, आनन फानन में स्थानीय लोगो ने चालक को गाड़ी से निकाल कर इलाज हेतु धनबाद एनएमसीएच भेजा,घटना के बाद दोनो ओर से मुख्य सड़क लगभग 1 किलोमीटर तक जाम लग गया ।सूचना पाकर तत्काल स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर जाँच पड़ताल में जुट गई । हलाकि सीआईएसएफ टीम भी मौके पर पहुँच चुकी है लेकिन कुछ बोलने से कतरा रही है ।स्थानीय लोगो के अनुसार धनबाद सीआईएसएफ की महिंद्रा फुरो वाहन संख्या jh 10 cu 20 27 बाघमारा क्षेत्र से धनबाद की ओर जा रही थी वही बिपरीत दिशा से आ रही कार्बन लोड ट्रक संख्या AP 37 T E 7499 के पिछले हिस्से से टकरा गई । जिसकारण महिंद्रा फुरिओ वहां का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक का पैर कट गया ।