.धनबाद | धनबाद प्रेस क्लब सदस्य संजय चौरसिया के पिता स्वर्गीय राजेंद्र चौरसिया के श्राद्धकर्म पर जुटे स्थानीय लोग सहित परिजन व पत्रकारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।धनबाद के पुराना बाजार स्थित संजय चौरसिया के आवास में यह कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर दैनिक जागरण के संपादक डॉ. चंदन शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अनिल पांडेय, वरिष्ठ फोटोग्राफर जे डी दा, दिनेश पासवान,अजय प्रसाद, चंदन पाल,शरद पांडेय ,संतोष कुमार, महफूज आलम, मोहम्मद सरफराज आलम, आरिफ जमीर, मुअज्जम अली,सित्थून मोदक, नीरज राउत, कुंदन सिंह, महेश पासवान, विपिन कुमार, मनोज कुमार इंदु शेखर खां,रणधीर झा, राकेश कुमार राकेश कुमार, उमेश तिवारी सहित अन्य पत्रकार उपस्थित हुएं व संजय चौरसिया को सांत्वना दी। श्रद्धाकर्म में कांग्रेस नेता रविंद्र वर्मा, समाजसेवी मुख्तार खान, मधुलिका स्वीट्स के संजय चौरसिया, कावेरी रेस्टोरेंट के प्रेम चौरसिया, जेपी नारायण तारकनाथ दास, अनिल प्रसाद बिट्टू, गौतम साव,पवन गुप्ता सहित सैकड़ो लोगों ने मौके पर जुट कर स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद चौरसिया को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।