लोयाबाद | झारखण्ड लोक सेवा आयोग की 11 वी परीक्षा लोयाबाद के बासुदेव गांधी स्मृति हाई स्कूल मे शान्ति पूर्वक सम्पन्न गौरतलब है कि झारखण्ड लोक सेवा आयोग की परीक्षा का केन्द्र लोयाबाद के बासुदेव गांधी स्मृति हाई स्कूल मे भी सेन्टर था इस सेन्टर पर 228 विद्यार्थी का सेन्टर था लेकिन परीक्षा मे मात्र 85 विधार्थी ही उपिस्थत हुए थे इस तरह अगर प्रतिशत मे देखा जाय तो मात्र 37 .28 प्रतिशत ही उम्मीदवार उपस्थित हुए थे |
Categories: