गया। कर्पूरी सभागार पार्टी मुख्यालय में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक होगी। बिहार प्रदेश जनता दल यू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि 15 मार्च को प्रदेश कार्यालय कर्पूरी सभागार में मूल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा व अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रभारी सह पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय के संयुक्त रुप से बैठक में शामिल रहेगें। जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गया जिले के 24 प्रखंड अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष बैठक में भाग लेने पटना जाएंगे। कुमार ने बताया कि आगामी 2024 के लोकसभा के चुनाव के दृष्टिकोण से प्रस्तावित बैठक अति महत्वपूर्ण है। अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा प्रत्येक बूथ पर दो साथी के नाम पता और मोबाइल नंबर संग्रह किया जा रहा है।