धनबाद / भूली । कोरोना संक्रमण काल मे झारखंड सरकार द्वारा सुरक्षा सप्ताह को बढ़ाये जाने के बाद लोगों की समस्या फिलहाल कम होती नही दिख रही। लॉक डाउन से प्रभावित लोगों के बीच लवीना ग्रुप ऑफ एडुकेशन और सद्भावना एनजीओ के प्रबंधन में कम्युनिटी किचन का संचालन पिछले 14 दिनों से अनवरत जारी है।
धनबाद जिला प्रशासन द्वारा यास तूफान को लेकर अलर्ट जारी किए जाने के बाद खराब मौसम को देखते हुए कम्युनिटी किचन गुरुवार को दो वक्त भोजन गुरुवार को एक ही समय की। जिसमे जरूरत मंदों को रात का भोजन भी दोपहर में उपलब्ध करा दिया । कम्युनिटी किचन के प्रबंधक महेश सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि खराब मौसम में भी कम्युनिटी किचन के सेवादारों की हिम्मत नही टूटी है और कम्युनिटी किचन से दो वक्त का भोजन दोपहर में ही वितरण किया गया। महेश सिंह ने बताया कि लोग अपनर घरों में सुरक्षित यास तूफान के प्रभाव के वक्त घरों में रहे इसलिए एक ही बार मे दोनों वक्त का भोजन वितरण कर दिया गया।