गम्हरिया। मंगलवार की रात कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में चोरों ने हजारों की चोरी कर ली। बताया गया कि कॉलोनी के दुर्गा मंदिर के समीप संजय वार्ष्णेय घर बंद कर अपने परिवार के साथ दूसरे घर में गया हुआ था। चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए बंद घर का ताला तोड़ कर पूजा स्थान से खुचरा समेत अलमारी तोड़कर 30 हज़ार नगद लेकर नौ दो ग्यारह हो गया। वार्ष्णेय जब घर आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है |
और सामान सब बिखरा पड़ा है। संजय वार्ष्णेय की पत्नी तृप्ति वार्ष्णेय ने बताया कि स्कूल के बच्चों के फीस के 30 हज़ार नगद रखा हुआ था, साथ ही पूजा स्थान मे रखे हुए खुचरे पैसे की चोरी हुई। वहीं दूसरे एफएन सक्सेना के घर का भी ताला तोड़ा पर सफलता हाथ नहीं लगी। सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।