धनबाद | बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो मंदिर ट्रस्ट एवं मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा किए जा रहे हैं शोषण एवं प्रताना से संबंधित आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद पीड़ित परिवार ने रणधीर वर्मा चौक पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे। पीड़ित ने बताया कि रामराज मंदिर चीताही धाम प्रांगण के बाहर स्थित हम लोगों के रहती एवं पुश्तैनी जमीन को जबरन मंदिर ट्रस्ट को दान करने के लिए दबाव बनाने हेतु हम लोगों को घर की बिजली काट दिया गया है मंदिर प्रांगण बाहर स्थित हम लोगों के दुकान के सामने बास का घेरा एवं पर्दा लगाकर ग्राहकों को हम लोगों की दुकान तक पहुंचने से रोक रहा है ऐसे में हम लोगों को रोजी-रोटी छीना जा रहा है। इस प्रकार की दबंगई शोषण एवं अत्याचार के कारण हम लोगों का आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो गई है हम लोग अपनी दिनचर्या के जरूरत को पूरा करने में असमर्थ हो गए हैं हम लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हम लोग के साथ किया जा रहे हैं दबंगई एवं शोषण की लिखित एवं मौखिक शिकायत हम लोगों के द्वारा कई बार किया जा चुका है परंतु आज तक कोई सार्थक पहल नहीं किया गया है जिससे हम लोग अपनी दुकान पूर्व की तरह संचालित कर अपनी जीविका चला सके। इसलिए आज हम सब आठ परिवार बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने का मजबूर हो रहे हैं।