परीक्षा मूल्यांकन का एक माध्यम है : प्रो अरुण

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन


सरिया | मंगलवार को बगोडीह स्थित लोयला पब्लिक स्कूल में परीक्षा पर चर्चा विषय का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सरिया कॉलेज राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष अरुण कुमार ने भाग लिया। इस दौरान मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव व भय से कैसे निजात पाना है के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा परीक्षा एक मूल्यांकन का माध्यम है। परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान सिर्फ रिवीजन करने की जरूरत है । नकारात्मक सोच से दूर रहकर अपने आत्मविश्वास को ऊपर रखना है ,तभी बेहतर परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा परीक्षा के दौरान भय और चिंता से मुक्त रहते हुए सही, सटीक, स्पष्ट एवं अच्छी भाषा शैली में प्रश्नों का उत्तर देने की आवश्यकता है।

वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक रोहित बरनवाल ने कहा की विगत वर्ष पढ़ाए गए शैक्षणिक कार्यों का मूल्यांकन परीक्षा के द्वारा किया जाता है। जिसके आधार पर विद्यार्थियों के ज्ञान के स्तर का मूल्यांकन किया जाता है।मैट्रिक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार के ओर प्रवेश पत्र और कलम देकर सम्मानित किया गया।

जिसमें अर्चना कुमारी, रुखसार परवीन ,आकाश कुमार, विशाल कुमार, सोनम कुमारी, तृषा कुमारी, रानी कुमारी आदि को विदाई दी गई।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक सुरेंद्र कुमार, बाबुल कुमार ,नैना कुमारी, काजल कुमारी, संजीता कुमारी ,दीपेश कुमार, प्रकाश कुमार, संतोषी समेत सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *