संबधित एवं पत्नी को रिमांड अवधि मे आधे घंटे मिलने की अनुमती
रांची | 5 दिन की रिमांड की अवधि में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से दिन में पूछताछ के बाद रात में बिरसा मुंडा जेल, होटवार में रखने के आग्रह को ईडी कोर्ट ने नहीं माना। रिमांड की अवधि में हेमंत सोरेन की पूरी कस्टडी ईडी की रहेगी। कोर्ट में हेमंत सोरेन के महाधिवक्ता राजीव रंजन की ओर से सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेमंत सोरेन से दिन में पूछताछ के बाद रात में बिरसा मुंडा जेल, होटवार में रखने की अनुमति मांगी गई थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया। कोर्ट ने हेमंत सोरेन के अधिवक्ता, संबंधी एवं पत्नी को रिमांड अवधि में आधे घंटे मिलने की अनुमति दी है।आज रिमांड के पहले दिन पुरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होटवार से हेमंत सोरेन को एयरपोर्ट रोड ईडी क्षेत्रीय कार्यालय लाया गया जा पुछ ताछ चल रही है।