बी.आई.टी सिंदरी के असैनिक अभियंत्रण विभाग ने अपने प्रतिष्ठित प्रोफेसर (डॉ.) विक्रमा पाण्डेय को भावपूर्ण विदाई दी

सिंदरी |  जिन्होंने इस संस्थान में 40 साल का प्रेरणादायक योगदान दिया। 31 जनवरी, 2024 को आयोजित विदाई समारोह में बीआईटी सिंदरी के निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) पंकज राय सहित विभाग के सभी प्राध्यापक गण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें, जिन्होंने डॉ. पाण्डेय का गर्मजोशी से स्वागत किया। निदेशक डॉ. राय ने शाल ओढ़ाकर डॉ. पाण्डेय को सम्मानित किया। असैनिक अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जीतू कुजूर ने विभाग में उनके अपार योगदान को स्वीकार करते हुए डॉ. पाण्डेय  को एक भावपूर्ण स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम को इसी क्रम में बढ़ाते हुए प्रोफेसर (डॉ.) उदय कुमार सिंह, प्रो. प्रफुल्ल कुमार शर्मा ने माला पहना कर सम्मानित किया।

अपने व्यापक कार्यकाल के दौरान, डॉ. विक्रमा पाण्डेय ने दो बार असैनिक अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में कार्य किया और 1987 से 1999 तक एवं 2004 से 2014 तक जीआरएस क्लब के प्रभारी प्रोफेसर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा, उन्होंने स्पोर्ट्स क्लब में भी प्रभारी प्रोफेसर के रूप में अहम योगदान दिया है। डॉ. पाण्डेय ने एक चिंतनशील क्षण में, बीआईटी सिंदरी में अपने चार दशकों के अमूल्य अनुभवों और यादों को साझा किया, जिसने उपस्थित सभी लोगों पर एक अमिट छाप छोड़ी।

इस भावनात्मक अवसर पर असैनिक अभियंत्रण विभाग के कई अन्य प्रतिष्ठित प्रोफेसरों की उपस्थिति रही, जिनमें (डॉ.) माया राजनारायण रे, (डॉ.) बी.डी. यादव, (डॉ.) कोमल कुमारी, प्रो. निपेन कुमार दास, प्रो. प्रकाश कुमार ओरॉव, प्रो. इकबाल शेख, प्रो. सरोज मीणा और प्रो. प्रशान्त रंजन मालवीय रहें। सभी प्राध्यापक गणों ने डॉ. विक्रमा पाण्डेय के साथ अपने विचारों और अपने सहयोगी कार्यकाल की यादों को साझा किया और उनके स्वस्थ भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।विदाई समारोह पुरानी यादों के साथ संपन्न हुआ, जिसमें बीआईटी सिंदरी समुदाय पर प्रोफेसर (डॉ.) विक्रमा पांडे के अमिट प्रभाव का जश्न बनाते हुए उन्हें अलविदा किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रशान्त रंजन मालवीय ने किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *