गया । जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार जी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोग से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नवमी बार मुख्य मंत्री बनाए जाने पर गया जिला जनता दल यू के गया जिला व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते कहा कि नीतीश कुमार जी द्वारा एनडीए के साथ मिलकर नई सरकार बनाने हेतु लिया गया फैसला जनहित में है मैं इसका स्वागत करता हूं साथ ही साथ गया जिला से आदरणीय प्रेम कुमार जी तथा संतोष कुमार सुमन जी सहित अन्य मंत्रियों को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नई सरकार के गठन से बिहार का विकास केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा मिलकर त्वरित गति से किया जाएगा । बधाई व खुशी जाहिर बाले साथी जीतेन्द्र कुशवाहा,मेघनाथ पटवा, धर्मेंद्र ,महेन्द्र प्रसाद ,अमित प्र०,संजय गुप्ता, नागेश्वर गुप्ता ,नन्दलाल पटेल,अभिषेक कु० ,कुंदन कु० ,विनय कु० सिंहा,राकेश रौशन ,विजय कु०विहारि ,अबधेश कु०उर्फ् लालू बर्नबाल ,मुन्ना मयंक ,अनिल कु० बाबा,मृजेन्द्र माथुरी ,रामबाली पासवान ,दीपक ठाकुर ,मनोज कु० सेठ ,किशोरी प्र० ,रमेश चंद्रवांसी ,धीरज कु० इत्यादि