कांड्रा | रविवार को कांड्रा बालीडीह पदमपुर में ऑल झारखंड ड्राइवर महासंघ सरायकेला की बैठक जिला सरायकेला सभापति अनिल महतो के अध्यक्षता में जागरूकता अभियान प्रारंभ की गई!बैठक में मुख्य रूप से संगठन को एकजुट रखते हुए संघ का विस्तार और मजबूती पर चर्चा किया गया। इसके अलावा चालको को संघ के उद्देश्य को बताते हुए कहा गया कि गाड़ी चलाते वक़्त रोड दुर्घटना के वक़्त सबसे पहले ड्राइवर मदद करेंगे वही अपने संबोधन में सभापति अनिल महतो ने ड्राइवरो को कहा कि गाड़ी चलाते समय शराब का सेवन न करें, गलत तरीके से जबरदस्ती ओवरटेक ना करें, ट्रैफिक के नियमों का पालन करें, बिना लाइसेंस के गाड़ी ना चलाएं, कोई भी एंबुलेंस या सरकारी गाड़ी को तुरंत साइड दे.झारखंड राज्य सभापति इरफान खान ने कहा कि हम ड्राइवर गरीब तबके से ताल्लुक रखते है हमारे पास इतना धन नहीं है कि हम नये हिट एंड रन क़ानून के तहत जुर्माना भर सके उस क़ानून को हम पर जबरदस्ती थोपा ना जाये उन्होंने सरकार से ड्राइवर समुदाय के हित मे रखते हुए गृह मंत्री से क़ानून बनाने की मांग की वंही दूसरी ओर सराईकेला जिला के संचालक सभापति अनिल महतो ने गरीब ड्राइवर जो कि गरीबी के कारण अपने बच्चों को पढ़ाने मे असमर्थ है जिनका खुद का घर नहीं है उनके विषय में भी हमसबको और सरकार को मिलकर विचार करना चाहिए ताकि ड्राइवर चिंतामुक्त होकर गाड़ी का संचालन कर सके, उन्होंने कहा कि चालक ज़ब चिंतामुक्त होगा तब दुर्घटना पर काफ़ी हद तक रोक लग सकता है झारखंड राज्य संचालक विष्णु चरण स्वाइन, सरायकेला जिला सभापति अनिल महतो समेत सूरज तांती , पंकज रावत, सुखदेव केसरी ,ओमप्रकाश प्रमाणिक, कार्तिक प्रधान, पंकज रावत, सुखदेव गोप, शंकर दास, शशि राय , समेत बैठक में उड़ीसा चतरा, चांडिल, पश्चिम बंगाल पुरुलिया, सरायकेला खरसांवा . पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम के ड्राइवर संघ के लोग उपस्थित थे