गया ।अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज, गया में 75 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर झंडोत्तलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रभारी-प्राचार्य डॉ अनन्त कुमार सिन्हा ने एन०सी० सी० केडेट्स के साथ सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में बिहार विभूति डॉ० अनुग्रह नारायण सिन्हा एवं महाविद्यालय के संस्थापक सचिव स्व० रामाबल्लव प्रसाद सिंह की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया है। प्रभारी प्राचार्य ने इसके उपरांत राष्ट्रगान एवं सलामी के साथ राष्ट्र ध्वज फहराया गया है। अपने अभिभाषण में प्रभारी प्राचार्य ने सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारत तेज़ी से प्रगति कर रहा है एवं सभी विद्यार्थियों को इसके अनुरूप पढ़ाई करके खुद को तैयार करना चाहिए जिससे वे देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकें। डॉ० माणिक मोहन शुक्ला, विभागाध्यक्ष, बी. एड. विभाग ने अपने भाषण में कहा की भारत की स्वतंत्रता एवं अखंडता को बचाए रखना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है। डॉ० उमा शंकर सिंह, सहायक प्राध्यापक, हिंदी विभाग ने अपने भाषण में सभी को शुभकामनाएं दीं एवं अपनी स्वरचित कविता प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।