धनबाद | नया बाजार स्थित सुभाष चौक पर उनका आदम कद मूर्ति पर माला अर्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष से भी जिला का खेल सॉन्ग AVN सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप से जिला archery song catching and coin song Jila malkham संघ के अलावा कोई भी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे जिला का तीरंदाजी संघ के महासचिव जुबेर आलम एवं malkham संघ के महासचिव तारकनाथ दास ने माला अर्पित कर कहां की नेताजी ने देश को आजाद करने में जो जोगदान दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता उनके बताए हुए मार्ग पर चल के ही हमें कामयाब हो सकते हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल शर्मा प्रेम प्रकाश पासवान प्रशांत बनर्जी अशोक पंडित राजेश सिंह धर्मेंद्र सिंह Bablu Tiwari Irfan Alam सोनू चौधरी के साहू मनीषा चक्रवर्ती प्रियंका चक्रवर्ती शिल्पी घोष सुमीशा चक्रवर्ती बहुत सारे खिलाड़ी भी उपस्थित थे