छत्तीसगढ़/संपत्ति अर्जित करना कोई बुरी बात नहीं है, पर जब सारा देश कोरोना नामक महामारी से जूझ रहा हो और लोग अस्पतालों में बिस्तर के लिए जूझ रहे हो, लोग दवाइयों के बिना मर रहे हो, ऐसे में रेमडेसीविर नामक दवाई का कालाबाजारी करना विपत्ति के समय में भी संपत्ति अर्जित करने का प्रयास करना दुर्भाग्य जनक है, नगर पालिका परिषद जामुल की कांग्रेसी अध्यक्षा के बेहद क़रीब उनके सहयोगी उनके बेटे के सबसे करीबी मित्र का नाम पेपरों में छपा है, जिसमें रेमडेसीविर जैसे जीवन रक्षक दवा की कालाबाजारी करते हुए वह पकड़ा गया है, अध्यक्ष के करीबियों ने कुछ दिनों पुर्व फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से निशुल्क ऑक्सीजन वितरण के नाम से काफी ढींढोरा पीटा था उसकी खूब तारीफ की,अध्यक्ष के सभी समर्थको के फेसबुक प्रोफाइल में जाकर देख सकते हैं, पर असलियत में 14500 में ऑक्सीजन सिलेंडर देखकर मात्र 5000 वापस कर एक ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर 9500 जबरन रख लिया जाता था, वही एक नर्स को डॉक्टर बता कर वीडियो कॉल में डॉक्टरी सलाह के नाम पर 2000 लिए जाते थे ,काफी दुर्भाग्य जनक यह सारे कृत्य जो मानवता को शर्मसार कर दे इनके समर्थकों द्वारा किया गया है ,कुछ दिन पूर्व एक निजी अस्पताल के अंदर की तस्वीर जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर पकड़ के एक शख्स खड़ा है, और उस तस्वीर को फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से सभी के बीच वायरल कर खूब शाबाशी अध्यक्ष करीबियों के द्वारा दी गई, जब अध्यक्ष परिवार के ऊपर लगातार कई बड़े आरोप पूर्व में भी लगते हैं लोगों से खूब पैसा वसूली, भ्रष्टाचार, जमीन के नाम पर धोखाधड़ी, जातिगत गाली गलौच, घर में घुसकर मारपीट, सभी लगे हैं और अब उनके समर्थकों द्वारा इतना अमानवीय कृत्य जो इंसानियत को भी शर्मसार कर दे, लोग कोरोना के कहर से मर रहे हैं, दवाइयों के लिए भटक रहे हैं, रेमडेसीवीर नामक उस इंजेक्शन के बिना कई लोगों की मौत तड़प – तड़प कर हुई है,तब अध्यक्ष के करीबी शख्स द्वारा इतने बड़े पैमाने पर उस इंजेक्शन की कालाबाजारी करना कई बड़े प्रश्नों को जन्म देता है, इसमें यह भी देखा जाना चाहिए कि कहीं कोई आपस में लेनदेन तो नहीं हो रहा था, राजनैतिक संरक्षण तो नहीं प्राप्त हो रहा था, इस गिरोह में और कौन-कौन सक्रिय हैं, कितने लोगों की जान से इन लोगों ने खेला दवाइयां, ऑक्सीजन सिलेंडर, के नाम पर इन लोगों ने लूट मचा दी यह सब दुर्भाग्य जनक है, जामुल को इस अध्यक्ष और उनके करीबियों के कृतियों से हर बार शर्मसार होना पड़ा है और एक फिर एक करीबी ने जामुल को कलंकित कर दिया है ,मैं इ मानवता को शर्मसार कर देने वाले लोगों को भले माफ कर दूं पर जनता कभी ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगी, बेहद ही दुर्भाग्य जनक, बेहद निंदनीय, अमानवीय, इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली, इससे ज्यादा घटिया पैसों के लिए इंसान के जान तक के साथ खेलने वाले लोग को धिक्कार है,।