कतरास | बुधवार को श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में भगवान बिरसा मुंडा का जयंती मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ भगवान बिरसा मुंडा ने उलगुलान कर जल, जंगल और जमीन को बचाने के साथ साथ आदिवासी – मूलवासी की संस्कृति को बचाने के लिए अपने प्राण की आहुति दे दी । आज केन्द्र सरकार के इशारे पर झारखंड में खनिज संपदा के साथ – साथ जल, जंगल और जमीन की लुट हो रही है। बीसीसीएल गांव – गरीब, मजदूर – किसान की जमीन को लुट रही है। और लोग न्याय के लिए दर – दर का ठोकर खा रहे हैं।अपने सभ्यता और संस्कृति को बचाने के लिए हमें अपनी जल, जंगल और जमीन को बचाना होगा और इसके लिए भगवान बिरसा के राह पर चल कर संघर्ष करने की आवश्यकता है।इस अवसर पर जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बिंदु देवी, जदयू धनबाद जिला अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अशोक कुमार दास, तारा बाबू, महेंद्र मोहली,नवीन कुमार नवीन, राजेश शर्मा,मो शलीम,मो सोनू , कार्तिक ठाकुर,मो शमशुद्दीन, साबिर अंसारी,प्रिंस कुमार, सुभाष सिंह आदि उपस्थित हुए।