गया।पीएम ई विद्या डीटीएच चैनलों के लिए ई कंटेंट विकास में शामिल होने वाले पेशेवरों के कौशल को बढ़ाने और समृद्ध करने के उद्देश्य से सीआईईटी-एनसीईआरटी नई दिल्ली में 18 से 20 अक्टूबर तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है जिसमें बिहार, लद्दाख, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव के प्रतिभागी शामिल होंगे। इस प्रशिक्षण में बिहार के वैसे शिक्षक जिनके पास स्क्रिप्ट लेखन, कैमरामैन, वीडियो एडिटर और निर्माता निर्देशक के रूप में कुछ अनुभव के साथ ई कंटेंट उत्पादन का पृष्ठभूमि ज्ञान या मौलिक कौशल है, वैसे 7 शिक्षकों को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद एससीईआरटी पटना के संयुक्त निदेशक (डायट) डॉ. रश्मि प्रभा द्वारा निर्गत पत्र के माध्यम से प्रशिक्षण में शामिल होने किए नामित किया गया है। प्रशिक्षण में बिहार से शामिल होने वाले चयनित 7 शिक्षकों में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक अनिल कुमार सिंह, आदर्श कन्या प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़, कैमुर, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक हरिदास शर्मा, आर.के.एम.एस. डहरक, कैमूर, कमलेश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरदासपुर, कुदरा, कैमूर, मनोज कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय अल्लीपुर हट्टा, महनार, वैशाली, राजकीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक धीरज कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिलौटा, भभुआ, कैमूर, राजीव कुमार सुमन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तूफानगंज, रहई, नालंदा एवं केशव कुमार बुनियादी विद्यालय बखरी, मुरौल, मुजफ्फरपुर का नाम शामिल है। इस प्रशिक्षण में शामिल होने वाले बिहार के सभी शिक्षकों को बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर पटना जिले के शिक्षक शिव कुमार ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि बिहार के लिए ये गर्व की बात है कि अब आने वाले समय में पीएम ई विद्या डीटीएच चैनल पर बिहार में पढ़ने वाले वर्ग 1 से 12 के सभी छात्र एवं छात्राएं बिहार के कुशल शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का शैक्षिक वीडियो के माध्यम से ई-शिक्षण प्राप्त कर पाएंगे।
यह जानकारी टीचर्स ऑफ बिहार के प्रदेश प्रवक्ता अररिया जिले के शिक्षक रंजेश कुमार एवं प्रदेश मीडिया संयोजक पूर्वी चंपारण जिले के शिक्षक मृत्युंजय ठाकुर ने संयुक्त रूप से दी।