नगर विधायक ने गया कॉलेज गया में किया वृक्षारोपण

गया। गया कॉलेज मे वृक्षारोपण का आयोजन किया गया है मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बिहार सरकार सह नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने किया इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि. वृक्षों की अंधाधुंध कटाई आज हमारे समक्ष विभिन्न प्रकार की परेशानियां खड़ी गयी है. आवश्यकता इस बात की है कि देश के युवा। धरती माता की पीड़ा में को समझेंऔर अत्यधिक से अत्यधिक वृक्षारोपण करें।वृक्षों की कमी से ही आज पर्यावरणीय प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है. के फेफड़े की बीमारी और कैंसर जैसी घातक बीमारियों का सामना आम जन को करना पड़ रहा है। वृक्षारोपण को हमें अपने जीवन शैली में सम्मिलित करने की आवश्यकता है।धरती का पढ़ता हुआ तापमान वैश्विक खतरे की घंटी है। कंकृट का बढ़ता हुआ जंगल एक अंधकरमय भविष्य की और ले जा रहा है। मैं युवाओं से अपील करता हुँ की ज्यादा से ज्यादा पौधे धरती माँ की गोद मे सुपुर्द करे तक आने वाली पीढी एक हरि भरी धरा पर स्वस्थ जीवन यापन कर सकें। प्रधानाचार्य गया कॉलेज गया डॉक्टर दीपक कुमार ने कहा कि हमें विभिन्न अवसरों पर वृक्षारोपण करना चाहिए और.खुशी के मौके पर एक दूसरों को पौधे ही भेंट करने चाहिए। यह हम सबों की नैतिक जिम्मेवारी है कि अपने आने वाली पीढ़ी के लिए हम एक हरी भरी धरती छोड़कर जाएं।धरती का बढ़ता हुआ तापमान ग्लोबल वार्मिंग जैसे वैश्विक खतरे से निपटने का एकमात्र उपाय वृक्षारोपण ही है।इस मौके पर विभागाध्यक्ष बायोटेक. डॉ विनोद कुमार सिंह. सहायक प्राध्यापक एमसीए अविनाश कुमार. दीप चंद गुप्ता. समेत विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं निरंजन प्रसाद शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अद्यक्ष अवाम सचिव संतोष सिंह मौजूद थे। इस अवसर पर भारी मात्रा में पौधों का रोपण किया गया है ।जानकारी महाविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ धनंजय धीरज ने साझा की है।इस कार्यक्रम में B.Ed समेत विभिन्न व्यावसायिक एवं पारंपरिक पाठ्यक्रम के विद्यार्थी शामिल थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *