हीटवेव के मरीज को एस ओ पी के अनुसार उन्हें उपचार करें

गया।ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा मगध मेडिकल अस्पताल के हीट वेब वार्ड का जायजा लिया गया, उक्त वार्ड में 16 मरीज भर्ती हैं। जिन्हें समुचित इलाज किया जा रहा है। निरीक्षण के क्रम में बाहर बैठे मरीजों के परिजन से जानकारी लिया कि कैसे कैसे मरीज बीमार हुए उनके क्या सिम्टम्स पाई गई है। डीएम ने अधीक्षक मगध मेडिकल को निर्देश दिया कि परिजन को बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था का इंतजाम करें ताकि इन्हें भी लू की चपेट से बचाया जा सके।
जिला पदाधिकारी में वार्ड में भर्ती विभिन्न मरीजों से जाकर उनसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लिया गया है। जिला पदाधिकारी ने अधीक्षक को निर्देश दिया कि वार्ड बॉय की संख्या को और बढ़ावे। अगले तीन दिनों तक वार्ड अटेंडेंट, चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ की पूरी मुस्तैदी रखें। तीन शिफ्ट में रोस्टर बनाकर नर्स डॉक्टर एवं अन्य संबंधित को तैनात रखें। आइस पैक की कोई कमी ना हो इसे सुनिश्चित कराएं।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि हीटवेव वार्ड का आज पदाधिकारियों एवं मगध मेडिकल के अधीक्षक, प्रिंसिपल एवं अन्य चिकित्सकों के साथ निरीक्षण किया गया है। आज की तिथि में इस वार्ड में कुल 16 मरीज इलाजरत हैं। उसमें कुछ लोग हीटवेव से संबंधित नहीं है, इसके बाद भी उन्हें इलाज दिया जा रहा है। इलाज अच्छे ढंग से कराया जा रहा है। हीटवेव के संबंध में कहा कि आने वाले सभी एक- एक मामला एवं केश को अधीक्षक एवं प्रिंसिपल के स्तर से समीक्षा की जा रही है। अधीक्षक मगध मेडिकल का कहना है कि अभी तक हीटवेव से अलग-अलग तिथियों में कुल 2 लोगों की मृत्यु हुई है, जिसमें 14 जून को बिपार्ड में कार्य कर रहे मजदूर और एक कोच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 जून को हीटवेव से मरीज की मृत्यु हुई है। इन्हें काफी तेज बुखार देखी गयी थी। इसके अलावा अन्य कोई हीटवेव से मृत्यु नहीं हुई है।
जिला पदाधिकारी ने पुनः गया जिला वासियों से अपील किया है कि अगले दो-तीन दिनों तक हीटवेव का पूर्वानुमान है। लोग पूरी तरह अपने सेहत का ध्यान रखें। लोगों तक हीटवेव से संबंधित सभी जानकारियां सोशल मीडिया के माध्यम के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवाया जा रहा है। ज़िले के सभी कस्बा एवं गांव-गांव में हीट वेब से कैसे बचा जा सके, हीट वेब होने पर कैसे त्वरित उपचार हो, क्या करे क्या ना करे आदि संबंधित व्यापक माइकिंग भी करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले कीच दिनों तक यथा संभव सुबह 10 से शाम 04 बजे तक घर से बाहर न निकले, लोगों को यदि अत्यंत आवश्यक है तभी बाहर निकले। गांव-गांव तक हीटवेव से बचाव हेतु क्या करें क्या ना करें से संबंधित पर्चा एवं पंपलेट भी बांटा गया है ताकि लोग जानकार एवं सगज रहे। पंपलेट को पढ़कर के लोग जागरूक बने और अपने आस पास के लोगो को बतावे। जनप्रतिनिधियों को भी हीटवेव से बचाव के लिए ट्रेनिंग दिया गया है।सभी को दायित्व दिया गया है कि अपने क्षेत्र के लोगों को हीट वेव से बचाव की जानकारी देते रहे।सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी अलर्ट मोड में रखा गया है। हीटवेव से आने वाले मरीजों के लिए बेड को आरक्षित रखा गया है। पर्याप्त दावा, आइस पैक, वाटर कूलर इत्यादि सभी व्यवस्था को रखा गया है ताकि इलाज में कोई कमी ना हो। सभी तमाम स्वास्थ्य पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने मुख्यालय में लगातार बने रहें ताकि मरीजों का बेहतर इलाज किया जा सके। सभी एंबुलेंस में भी आइस पैक ओआरएस पेरासिटामोल इत्यादि दवा रखी गई है। हर पंचायत में दो-दो अलग से एंबुलेंस भी चिन्हित रखा गया है ताकि किसी टोले में किसी व्यक्ति की अचानक तबीयत खराब होने पर उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जा सके।इस पर तमाम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त रखें। कहीं से भी कोई हीटवेव के मरीज आने पर उसे तुरंत रिस्पॉन्ड करते हुए इलाज करें। आने वाला सात से दस दिन चुनौतीपूर्ण भरा रहेगा। सभी स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी,कर्मी पूरी मुस्तैदी से अलर्ट मोड में रहकर कार्य करें।
जिला पदाधिकारी ने हीट वेब से पीड़ित मरीजों को कैसे उपचार किया जाता है मरीज को पहले कहां लाया जाएगा एवं क्या-क्या एस० ओ० पी० पालन कराया जाएगा, इसका पूरी जानकारी लिया गया है।निरीक्षण के पूर्व मगध मेडिकल अस्पताल के वरीय चिकित्सकों हेड ऑफ डिपार्टमेंट प्राचार्य एवं अधीक्षक के साथ जिला पदाधिकारी ने बैठक किया है ।इस बैठक में सख्त हिदायत दिया कि हीटवेव के मरीज को एस ओ पी के अनुसार उन्हें उपचार करें एस ओपी के तहत मरीज के जांच करने पर साफ तौर पर पता हो सकेगा कि कौन सा मरीज हीटवेव्स से ग्रसित है और कौन सा मरीज अन्य बीमारी से ग्रसित है ताकि उनके इलाज और बेहतर तरीके से हो सके। वहा पर उपस्थित हेड ऑफ डिपार्टमेंट के चिकित्सकों को निर्देश दिया कि एसपी से संबंधित पूरी जानकारी अपने सभी वार्ड में कार्यरत नर्स डॉक्टर पारा मेडिकल स्टाफ को कोई अच्छी तरीके से ब्रीफ कर दें, हीटवेव से संबंधित यदि मरीज आते हैं तो उन्हें हर हाल में ही 12 वार्ड में शिफ्ट करें। इसपर निर्देश दिया कि भर्ती होने वाले मरीजों के पूजा पर्ची पर बॉडी टेंपरेचर अनिवार्य रूप से अंकित करेगा जिससे पता चल सके कि उनका शरीर का तापमान क्या है। अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि लोगों की पूरी जानकारी हेतु हर दिन हेल्थ बुलेटिन जारी करें। इसके अलावा हीटवेव के संबंध में अन्य बिंदुओं पर काफी विस्तार से चर्चाएं की गई है।
अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि हीट वेब वार्ड में तीन पालियों में मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति आज से ही करवाना सुनिश्चित करें। ताकि विधि व्यवस्था बना रहे हैं।
इस निरीक्षण में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा शाखा, अधीक्षक मगध मेडिकल, प्राचार्य मगध मेडिकल, डीपीएम स्वास्थ्य तथा मगध मेडिकल के वरीय चिकित्सक उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *