प्रोफेशनल्स कांग्रेस ने बाबूडीह में आम जनता के बीच मिठाइयां बांट तथा आतिशबाजी कर जश्न मनाया

धनबाद।कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत पर प्रोफेशनल्स कांग्रेस, धनबाद के जिला अध्यक्ष डॉ डी. के. सिंह के नेतृत्व में बाबूडीह में आम जनता के बीच मिठाइयां बांट तथा आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया l विघटनकारी शक्तियों के जुमलो के प्रभाव में न आकर राष्ट्रहित में कर्नाटक की जनता द्वारा लिए गए निर्णय के लिए कर्नाटक के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया गया l


उक्त अवसर पर डॉ डीके सिंह ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी महिलाओं की लुटती अस्मिता, भाजपा द्वारा अपने मित्रों के हाथों देश की संपत्ति को कौड़ी के भाव बेचने के खिलाफ कर्नाटक की जनता ने अपना फैसला दीया है l यह जनादेश पूरे देश के मिजाज को बता रहा है l राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से नफरत और घृणा के खिलाफ प्रेम भाईचारा, सद्भावना का संदेश का यह प्रतिफल है।
धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय जायसवाल ने कहा कि कर्नाटका में कांग्रेस की यह जीत केंद्र में अंबानी और अडानी की तानाशाही सरकार के अंत की शुरुआत है l
इस अवसर पर प्रोफेशनल्स कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रो जी एन मिश्रा, संजय जायसवाल, प्रो कृष्ण मुरारी, श्री राम चौरसिया, विजय कुमार, जयराम मिश्रा, मुकेश कुमार सिंह, उषा देवी राजेंद्र प्रसाद, राकेश सिंह, विजय सिंह, मंगल सिंह, राधा कृष्ण, बलदेव पासवान, मीरा देवी, विजय पासवान, माला पासवान, राजेश पासवान, उपेंद्र पासवान सहित दर्जनों लोग ने कांग्रेस की जीत पर हर्ष जताया l

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *