धनबाद। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्वय सतपाल सिंह ब्रोका एवं जावेद रजा ने संयुक्त रूप से प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज गुड्डू शेख एवं उनके समर्थकों के द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह जी का पुतला दहन किया गया,जो निंदनीय है,इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि शेख गुड्डू ना ही कांग्रेस पार्टी में है और न हीं वह कोई पदाधिकारी है,पार्टी उनकी ऊलूल-जुलूल बयानो से कोई वास्ता नहीं रखती,ऐसे लोग भाजपा मानसिकता के लोग है जो कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यशैली को उचित ठहराते हुए बुलडोजर एवं एनकाउंटर के तर्ज पर झारखंड में भी हो इनकाउंटर की गलत बयानबाज़ी करने वाले एवं योगी सरकार की सराहना किया जाना एवं पार्टी फॉर्म से हटकर बयानबाजी करने वाले ऐसे लोग कतई कांग्रेसी नहीं हो सकते।
आगे उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी गांधीजी के विचारधारा एवं संगठन के संविधान के अनुरुप चलती है,आगे उन्होंने कहा कि धनबाद जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह जी की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर बिपक्ष के लोग घबराई हुई है,जिसके कारण यह कुकृत्य रचा गया है।
कतरास नगर अध्यक्ष रंजीत पांडे ने कहा कि शेख गुडडु न हीं कांग्रेस पार्टी में है और न ही पार्टी से इनका कोई सरोकार है, विपक्ष के लोग जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के लोकप्रियता से घबराकर ऐसे सड़क छाप एवं छुटभईया किस्म के लोगों का उपयोग कर कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने का काम कर रही है, ऐसे लोग जो उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की सराहना करता हो वैसे मानसिकता के लोग कांग्रेस पार्टी के नहीं हो सकते हैं उनका यह कृत्य सस्ता लोकप्रियता हासिल करना है ऐसे लोग सचेत नहीं होते हैं तो कांग्रेस पार्टी उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी।