ब्राम्हण समाज ने प्रदेश प्रभारी श्रीराम पाण्डेय को पूष्पगुच्छ व शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित

धनबाद । परशुराम जन्म उत्सव के पूर्ब संध्या पर शुक्रवार को ब्राह्मण समाज के संरक्षक एवं बीसीसीएल के मुख्य प्रबंधक E&,M माननीय श्री हृदय कुमार मिश्र के नेतृत्व में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज,सहित सम्पूर्ण विप्र समाज ने झारखण्ड राज्य के प्रभारी ब्योबृद्ध श्रीराम पाण्डेय के सरायढेला स्थित आवासीय परिसर में पहुँचकर सैकड़ो समाज के लोगों ने पूष्पगुच्छ,देकर शाल ओढ़ाकर, छड़ी,छाता एवं खड़ाऊ देकर सम्मानित किया साथ ही सुरेन्द्र ओझा सहित सम्पूर्ण बिप्र समाज ने पूर्ण बैदिक मंत्रोचारण के साथ मंगल गान गाकर श्रीराम पाण्डेय का स्वागत करते हुए जल्द स्वास्थ होने की कामना किया ।
मौके पर अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज के वरीय संरक्षक सुरेश चन्द्र तिवारी, सुरेन्द्र कुमार ओझा,मनी उपाध्याय,नागेन्द्र प्रसाद शुक्ला,डा.प्रमोद कुमार मिश्र आदि लोग मौजूद थे । सुरेन्द्र ओझा ने श्रीराम पाण्डेय जी को मंगलगान से स्वागत किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *