गया। आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की सूचना के आधार पर 29 वीं वाहिनी एसएसबी और मोहनपुर थाना ने संयुक्त टीम गठित कर गुप्त सूचना के आधार पर जाली नोट के तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसका नाम धर्मेंद्र यादव है।उसे मोहनपुर थाना अंतर्गत गांव बड़की बिहिया पास भारतीय जाली मुद्रा का साथ 365000 के साथ गिरफ्तार किया गया l गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता सशस्त्र सीमा बल “इ” कंपनी कमांडर तथा मोहनपुर पुलिस को मिली है l
कंपनी कमांडर रामवीर कुमार ने बताया कि जाली नोट तस्कर को पकड़ने के बाद पूछताछ किया जा रहा है और उस तस्करी में संलिप्त अन्य तस्करों को मोहनपुर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है और पकड़े हुए अपराधी को आगे की कार्रवाई के लिए मोहनपुर थाना में सुपुर्द किया गया है।
Categories: