गया। बिहार के गया में पति-पत्नी हत्याकांड में गया पुलिस की एसआईटी ने सनसनीखेज खुलासा किया है. मामले में आरोपी भानजे को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के खुलासे में सामने आया है, कि अवैध संबंध में मामी के कहने पर भानजे ने अपने मामा की हत्या कर दी. भांजे के साथ अवैध संबंध रखने वाली मामी इतनी खुश हुई थी कि उसने उसे 5 हजार कैश दिए थे. वहीं, जब शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो भानजे ने मामी को भी मार डाला है।बीते 8 दिसंबर को जंगल से मिला था अज्ञात महिला का शव- प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 8 दिसंबर को गया जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत कोहवरी के जंगल में एक महिला का शव मिला था। महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।इस मामले को लेकर मोहनपुर थाना में कांड दर्ज किया गया था। वहीं, इस कांड के अनुसंधान के लिए बोधगया एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था।
एसआईटी ने अनुसंधान शुरू किया तो परत दर परत खुला मामला
एसआईटी की टीम ने महिला की हत्या के मामले का अनुसंधान शुरू किया तो उसकी पहचान कराने के रूप में पहली सफलता मिली. इसके बाद एसआईटी की जांच आगे बढ़ी तो परत दर परत कई राज सामने आने शुरू हो गए हैं। यह भी सामने आया कि जिस महिला का शव बरामद किया गया है। उसके द्वारा कुछ समय पूर्व ही अपने पति की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जब एसआईटी ने बारीकी से सभी पहलुओं को जोड़ कर छानबीन शुरू की तो भौंचक रह गई है। मामला अवैध संबंध के कारण दो हत्याओं से जुड़ा मिला है।
अवैध संबंध में भानजे के साथ मिलकर मामी ने करवाई पति की हत्या, शादी का दबाव बनाया तो उसकी भी हत्या हुई है इसपर
गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बीते 8 दिसंबर को मोहनपुर थाना के कोहवरी जंगल से एक महिला का शव बरामद किया गया था। उसकी पहचान रेनू देवी पङोरिया मुफस्सिल थाना निवासी के रूप में की गई है।यह भी सामने आया कि पूर्व में इसके द्वारा अपने पति जोगिंदर पासवान की हत्या कर दिए जाने का मामला मुफस्सिल थाना में दर्ज कराया गया था. पूरे मामले की जांच में दोनों हत्याओं के कारण सामने आ गए हैं।हत्या का मुख्य कारण अवैध प्रेम प्रसंग रहा है। एसएसपी ने बताया कि रेनू देवी का अपने भानजे रविंद्र पासवान निदानी मोहनपुर थाना क्षेत्र निवासी के साथ अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके बीच मामी के कहने पर रविंद्र पासवान ने अपने मामा जोगिंदर पासवान की गला दबाकर हत्या कर दी गई है।इस घटना के बाद मामी रेनू देवी अपने भांजे रविंद्र पासवान पर शादी का दबाव बनाने लगी है।शादी के बढ़ते दबाव के बीच रविंद्र पासवान ने अपनी मामी की भी हत्या कर दी, इस तरह पति-पत्नी हत्या मामले का पूरे तौर पर खुलासा हो गया है। वहीं, एसआईटी की टीम के द्वारा इस कांड को करने वाले आरोपित रविंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दोनों की गला दबाकर की गई थी हत्या: एसएसपी
इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अवैध संबंध में मामी के कहने पर भानजे ने अपने मामा की हत्या कर दी थी। वहीं, शादी का दबाब देने पर भानजे ने अपनी मामी को भी मार डाला था। दोनों की हत्या गला दबाकर की गई है। आरोपी रविंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है।